हिन्‍दी होम

इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ शोतोकान कराटे-डो

इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ शोतोकान कराटे-डो की स्थापना सेंसेई रविंद्र कुमार के द्वारा वर्ष 2012 में किया गया था । सेंसेई रविंद्र कुमार ने कराटे की ट्रेनिंग स्वर्गीय सेंसेई टी. के. राजन एवं स्वर्गीय हिरोकाज़ू कनाज़वा से ली । इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ शोतोकान कराटे-डो (IASK) शोतोकान कराटे-डो इंटरनेशनल फेडरेशन (SKIF), जापान की आधिकारिक सदस्य है। SKIF अब दुनिया का सबसे बड़ा शोतोकान कराटे एसोसिएशन है जिसके 130 से अधिक देशों में लाखों सदस्य हैं।

शोतोकान कराटे पारंपरिक जापानी कराटे की सबसे लोकप्रिय शैली है । हमारी अकादमी एक अनुशासित और स्वस्थ वातावरण में कठिन प्रशिक्षण और प्रयास के माध्यम से पारंपरिक शोतोकान कराटे के आजीवन अभ्यास को बढ़ावा देना चाहती है। प्रशिक्षण के माध्यम से हमारा उद्देश्य शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक पहलुओं और इसके प्रशिक्षुओं को समान रूप से विकसित करना है । हमारा प्रशिक्षण हमेशा चुनौतीपूर्ण है, लेकिन उन लोगों के लिए भी संतोषजनक है जो इसे सही दृष्टिकोण के साथ लेना सीखते हैं और एक कठिन सत्र का आनंद लेते हैं ।

IASK INDIA हर वर्ष नेशनल और इंटरनेशनल सेमिनार आयोजित करती है इस सेमिनार में SKIF जापान से कराटे प्रशिक्षक आते हैं जो भारत के विभिन्न राज्यों से आए हुए कराटे छात्रों को प्रशिक्षण देते हैं और इसी के साथ ब्लैक बेल्ट ग्रेडिंग का भी आयोजन होता है ब्लैक बेल्ट डिप्लोमा SKIF जापान द्वारा दिया जाता है।

IASK INDIA जिला एवं राज्य स्तर पर कराते संस्थाओं को मान्यता (affiliation) प्रदान करती है अगर आप अपने संस्था को या अपने कराटे एकेडमी को IASK INDIA के साथ जुड़ना चाहते हैं तो आप affiliation की जानकारी के लिए हमसे निसंकोच संपर्क कर सकते हैं। हमारी ऑर्गेनाइजेशन के साथ जुड़ कर आप भी हमारे नेशनल और इंटरनेशनल इवेंट में भाग ले सकते हैं ।

सेंसेई रविंद्र कुमार (संस्थापक और मुख्य प्रशिक्षक) Black Belt 4th Dan

सेंसेई रविंद्र कुमार का जन्म 17 अगस्त 1976 में झारखंड के बोकारो स्टील सिटी, भारत में हुआ था। उन्होंने 14 साल की उम्र में कराटे सीखना शुरू कर दिया। इनके पहले प्रशिक्षक सेंसेई इंद्र प्रकाश लांबा थे, बाद में इन्होंने स्वर्गीय सेंसेई टी के राजन का अनुसरण किया जो SKIF जापान के तहत SKI इंडिया के मुख्य प्रशिक्षक थे। यहीं पर है इन्हें स्वर्गीय Soke हिरोकाज़ू कनाज़वा (SKIF के फाउंडर और मुख्य प्रशिक्षक) से कराटे सीखने का मौका मिला ।

वर्ष 1995 में सेंसेई रविंद्र कुमार को ब्लैक बेल्ट प्रथम डिग्री Kancho हिरोकाज़ू कनाज़वा के द्वारा प्रदान किया गया । इसी वर्ष सेंसेई टी के राजन के द्वारा रविंद्र कुमार को झारखंड (वर्ष 2000 तक बिहार) राज्य का कराटे प्रशिक्षक नियुक्त किया गया। 2012 में सेंसेई रविंद्र कुमार के द्वारा इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ शोतोकान कराटे-डो का गठन किया गया । इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ शोतोकान कराटे-डो (IASK) शोतोकान कराटे-डो इंटरनेशनल फेडरेशन (SKIF), जापान की आधिकारिक सदस्य है।

SKI INDIA के मुख्य प्रशिक्षक सेंसेई टी के राजन के साथ सेंसेई रविंद्र कुमार

SKIF JAPAN के अंतरराष्ट्रीय मुख्य प्रशिक्षक शिहान मनाबू मुराकामी के साथ सेंसेई रविंद्र कुमार

SKIF Japan से मान्यता का प्रमाण पत्र

सेंसेई रविंद्र कुमार अपने विदेशी छात्रों के साथ

इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ शोतोकान कराटे-डो के आधिकारिक प्रशिक्षक

सेंसेई रविंद्र कुमार - अध्यक्ष,संस्थापक और मुख्य प्रशिक्षक

सेंसेई वी वी थोमस - सचिव और प्रशिक्षक

सेंसेई मिथुन कुमार मंडल - प्रशिक्षक

सेंसेई क्रिस्टी जॉन - प्रशिक्षक

सेंसेई रेखा पराशर - प्रशिक्षक

सेंसेई सुनीता सिंह - प्रशिक्षक

सेंसेई समीर चौधरी - प्रशिक्षक

सेंसेई स्नेहा चौहान - प्रशिक्षक

सेंसेई छवि वर्मा - प्रशिक्षक

सेंसेई प्रार्थना वशिष्ठ - प्रशिक्षक

सोशल पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें -